लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब 24 मई तक बाजार से लेकर मॉल तक बंद रहेंगे। शनिवार शाम को योगी कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। इससे पहले 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था।
इस दौरान जरूरी, इमरजेंसी सेवाओं समेत वैक्सीनेशन पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों को अस्पताल, राशन और मेडिकल स्टोर की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी। इधर लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी, ठेला और रिक्शा वालों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार इन्हें हर माह 1 हजार रुपए देने का फैसला किया है। सरकार ने ऐसे 1 करोड़ रेहड़ी-पटरी, ठेला, दिहाड़ी मजदूर और रिक्शावालों को 1 हजार रुपए महीने देने की घोषणा की है। इसके साथ ही जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के जरिए खाना भी देने का ऐलान किया गया है।