लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पार्क, गोमती नगर में स्थित मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह में प्रत्येक माह दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।
सांस्कृतिक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को ‘सांझी विरासत’ का नाम दिया गया है। प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित कराये जाने वाले इस कार्यक्रम को माह जून से सितम्बर तक सांयकाल 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक तथा अक्टूबर से मार्च तक सांयकाल 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
सांझी विरासत में प्रथम दिन उत्तर प्रदेश के पांच सांस्कृतिक अंचलों की प्रमुख प्रस्तुतियां दिखायी जायेंगी। दूसरे दिन सांस्कृतिक विभाग के तहत जनजाति एवं लोककला संस्कृति संस्थान, राष्ट्रीय कथक संस्थान, संगीत नाटक अकादमी, अयोध्या शोध संस्थान, भारतेन्दु नाट्य अकादमी एवं भातखण्डे संगीत संस्थान जैसी स्वायत्तशासी संस्थाओं द्वारा उसी क्षेत्र में प्रचलित विधाओं/विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां दिखायी जायेंगी। इसके अलावा रियालिटी शो के विजेता, उप विजेता, रनर अप तथा अन्डर टेन के उत्कृष्ट कलाकारों की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलंेगी।
जून माह में होने वाले कार्यक्रमों में 30 मिनट का ब्रज का चरकुला लोक नृत्य मथुरा के कलाकार श्री हरीश कुमार प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार ब्रज के पारम्परिक लोकगीतों का गायन एवं लोकप्रिय संगीत लोकनृत्य मथुरा के श्री हेमन्त ब्रजवासी व साथी कलाकार प्रस्तुत करेंगे जिसकी अवधि 90 मिनट की होगी। अन्त में मथुरा के ही श्री हरीश कुमार 90 मिनट का भगत/रसिया प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगे।