नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार (18 अप्रैल) को संपंन्न हो गया है। चुनाव आयोग के ने गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि दूसरे चरण में करीब 66 फीसदी चुनाव हुआ है। इस चरण में 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान हुआ है। दूसरे चरण में जिन सीटों में मतदान हुआ, उसमें सबसे ज्यादा सीटें तमिलनाडु और कर्नाटक की हैं। तमिनाडु की 38 और कर्नाटक की 14 सीटों में आज मतदान हुआ। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 8,बिहार की 5,महाराष्ट्र की 10, ओडिशा की 5, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3, जम्म कश्मीर की 2, मणिपुर की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में शामिल थीं।
दूसरे चरण में करीब 63 फीसदी चुनाव
चुनाव आयोग के ने गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि दूसरे चरण में करीब 66 फीसदी चुनाव हुआ है। पहले दूसरे चरण में 97 सीटों पर मतदान होना था लेकिन हाल में चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित कर दिया था। तीसरे चरण का मतदान अगले हफ्ते 23 अप्रैल को होगा। पुडुचेरी में सर्वाधिक 78 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं राज्यवार वोट प्रतिशत की बात करें तो असम -76.22%, बिहार -62.38%, जम्मू-कश्मीर -45.5%, कर्नाटक -67.67%, महाराष्ट्र -61.22%, मणिपुर -67.15%, ओडिशा -57.97%, तमिलनाडु -66.36%, उत्तर प्रदेश -66.3%, पश्चिम बंगाल -66.42%, छत्तीसगढ़ -76.4%, छत्तीसगढ़ -71.40%, पुदुचेरी -76.19% प्रतिशत मतदान हुए हैं। Source OneIndia