लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज पूरे देश सहित दिल्ली में भी शराब की तमाम दुकानें खुलीं, हालांकि इन दुकानों के बाहर भीड़ बढ़ने और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होने के चलते पुलिस को इन दुकानों को बंद कराना पड़ा।
एक महीने से भी ज्यादा समय से बंद दुकान खुलने वाली है ऐसा जानकर लोग सुबह से ही शराब की दुकान के बाहर जमा हो गए थे। अधिक भीड़ होने के कारण कुछ समय के लिए ही दुकानें खुलीं।
पुलिस ने शुरुआत में लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और शराब की दुकानों को बंद करा दिया। इस वक्त अमूमन शहर की सभी शराब की दुकानें बंद हैं और उनके बाहर पुलिस बल तैनात है।
लक्ष्मी नगर में पुलिस ने किया बल प्रयोग
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शराब की दुकान में भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी कि पुलिस को भीड़ हटाने के लिये बल प्रयोग करना पड़ा। शराब की दुकान के आगे पुलिस तैनात रही वहीं लोग दुकान खुलने का इंतजार करते रहे। पुलिस ने भीड़ को कई बार खदेड़ा, पर लोग अब भी शराब की दुकान के बाहर डटे हैं।
करोल बाग में माइक से किया गया सामाजिक दूरी पालन करने की अपील, नहीं माने तो बंद कराई दुकानें
करोल बाग के एसएचओ ने बताया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे इसलिए हमने शराब की दुकानें बंद करा दीं।
शराब की दुकान पर लोग #SocialDistancing का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए हमने दुकान को बंद कर दिया है: मनिंदर सिंह, SHO,करोल बाग #दिल्ली https://t.co/IJv1z7KYwS pic.twitter.com/VOo7rxJdFi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020
Source अमर उजाला