गाजियाबाद: थाना लोनी क्षेत्र ईदगाह रोड पर श्री कम्मन चैधरी के मुर्गी फार्म हाउस पर मोटर साईकिल बदमाशों द्वारा असलहों के बल पर सर्वश्री मुनीम इमरान, वसीम, भाई फारूख व गल्लू से बरसाकर ढाई लाख रूपये लूट लिये तथा बाहर चाय बेचने वाले श्री बाबू उम्र 50 वर्ष को गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके संबंध मे थाना लोनी पर मु0अ0सं0 948/15 धारा 396/412 भादवि पंजीकृत किया गया था।दिनांक 31.07.15 को सायं थाना लोनी पुलिस द्वारा बन्थला फाटक के पास से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त घटना के 70 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त 03 तंमचें 315 बोर 04 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, बरामद हुए है। इनके 04 साथी मौके से भगने मे सफल हो गये है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया । इस संबंध मंे थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आफाक निवासी मौहल्ला गौरी पटटी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
2. आमिर निवासी लक्ष्मी सिनेमा के पास प्रेमनगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
3. नदीम निवासी इमरामनगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
4. इमरान निवासी टोली मौहल्ला थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. लूटे गये 70 हजार रूपये।
2. घटना मे प्रयुक्त 03 तंमचे 315 बोर, 04 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।