लव फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्मों के वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए यशराज फिल्म्स के साथ एक समझौता किया है, जिनमें पहली 3 फिल्में – ‘जय मम्मी दी ‘छलांग’ और ‘मलंग’ होंगी।
‘जय मम्मी दी’ एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी है, जो सनी सिंह, सोनाली सेगल, सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लन अभिनीत है। यह नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित है और 17 जनवरी 2020 में रिलीज़ होगी।
इसके बाद, 31 जनवरी 2020 में ‘छलांग’ दर्शकों के बीच दस्तक देगी। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सामाजिक कॉमेडी है जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरुचा ने अभिनय किया है। इस फ़िल्म में ज़ीशान अय्यूब, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला और इला अरुण भी नज़र आएंगी।
वही, वेलेंटाइन डे पर मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ’मलंग’ रिलीज के लिए तैयार है जिसमें आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल केमू मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह रिवेंज ड्रामा 14 फरवरी को रिलीज़ होगी।