लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 1760 केंद्रों पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। इस परीक्षा में 7.63 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। डीजीपी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी थी। एसटीएफ ने परीक्षा शुरू होते ही प्रदेश भर से 46 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
परीक्षा से पहले ही जालसाज गिरफ्तार
रविवार को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षण शुरु होने से पहले ही इलाहबाद, लखनऊ और कन्नौज जिले से 46 जालसाज पकड़े गए हैं। इन सभी को एसटीएफ की टीम ने हिरासत में ले लिया है। डीजीपी ने पहले ही एसटीएफ की टीम को इस मामले में सतर्क रहने के आदेश दिए थे। आपको बता दें कि इस बार परीक्षा में सख्ती रखने के लिए यूपी पीएससी में आवेदन करते समय केंद्र का ऑप्शन नहीं था। सभी को आटोमेटिक रूप से केंद्र निर्धारित किए गए थे।
परीक्षा केंद्रों पर लगे CCTV
लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से परीक्षा आयोजित कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जहां परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जायेगी। वहीं परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं। जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगेंगे उन परीक्षा केन्द्रों की वीडियो ग्राफी कराई जायेगी।
आधुनिक उपकरणों से रुकेगी नकल
इसके साथ ही नकलचियों के बढ़ते दिमाग को दखते हुए विभाग भी काफी आधुनिक तरीके अपनाने में लगा है। इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिए नकल की शिकायतों को देखते हुए इस बार परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी जांच करायी जायेगी। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में हाल दिनों में साल्वर गैंग की बढ़ी सक्रियता को रोकने के लिए एसटीएफ की भी मदद ली जायेगी। एसटीएफ इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस के जरिए भी परीक्षा पर निगाह रखेगी।