लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी को मॉडल यूनिवर्सिटी बनाने की कवायदों के बीच राज्य सरकार ने अधिकारियों से डिवलपमेंट प्लान मांगा है। जिसपर यूनिवर्सिटी ने इस वित्तीय वर्ष के लिए सरकार से 115 करोड़ रुपये का अनुदान मांगा है। जिससे यूनिवर्सिटी की आधारभूत सुविधाओं पर काम किया जा सकेगा। कुलपति प्रो. एसबी निमसे बुधवार को मुख्य सचिव को अपना प्रजेंटेशन देंगे।
सरकार ने यूनिवर्सिटी को मॉडल यूनिवर्सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए यूनिवर्सिटी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। जिस पर मुख्य सचिव ने कुलपति प्रो. एसबी निमसे को प्रजेंटेशन देने को कहा गया था। मॉडल यूनिवर्सिटी का ड्रॉफ्ट बनाने के लिए प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में एक कमिटी भी बनी थी।
कमिटी ने यूनिवर्सिटी के डिजिटलाइजेशन, वाई-फाई कैंपस, स्पेशलाइज्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट, एडवांस करिकुलम और बेहतर सुविधाओं की बात कही थी। इस पर प्रशासन ने 115 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। साथ ही हर वर्ष यह अनुदान जारी रखने की भी बात प्रस्ताव में कही है।