लखनऊ: दिनांक 16 फरवरी, 2015, प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री शिवाकांत ओझा के बताया कि उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में पाठ्यक्रम परिवर्धन के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि करते हुये उन्हें और रोजगारपरक बनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके अन्तर्गत बी0टेक पाठ्यक्रम के प्रत्येक वर्ष के दोनों सेमेस्टर के कोर्स को रोजगार परक बनाये जाने के उद्देश्य से अपडेट किया जायेगा।
उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों को सम्पादित करने के लिए ई-कार्य व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है ताकि विश्वविद्यालय के कार्य समयबद्ध रूप से निस्तारित हो सकें। ई-कार्य व्यवस्था को समय से लागू करनेके लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया है। कालेजों की सम्बद्धता की प्रक्रिया को जनोपयोगी एवं सरल बनाते हुये इसकी आन-लाइन व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है जिसके अन्तर्गत इस वर्ष आन-लाइन सम्बद्धता के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये है। उ0प्र0 प्राविधिक विश्वविद्यालय की समस्त संस्थाओं में एकेडमिक मानीटरिंग हेतु एकीकृत ई-व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है जिससे प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कालेजों की मानीटरिंग सुचारू रूप से किया जाना सम्भव हो सकेगा। उ0प्र0 प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर के 06 विधाओं में समस्त पाठ्यक्रम के लिये ई-लेक्चर संकलित एवं विकसित कर उन्हें संस्थाओं के पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है जिसकी कार्यवाही उ0प्र0 प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध अतिरिक्त संसाधनों का तकनीकी शिक्षा के विकास हेतु उपयोग सुनिश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके अन्तर्गत समस्त शासकीय सहायता प्राप्त स्वायत्तशासी इंजीनियरिंग कालेजों की प्राचीनतम 06 विधाओं को आई0आई0टी0 लेविल तक विकसित करनेका का लक्ष्य रखा गया है।
श्री ओझा ने बताया कि शासकीय सहायता प्राप्त स्वायत्तशासी इंजीनियरिंग कालेज-एच0बी0टी0आई0, कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग तथा सिविल इंजीनियरिंग, आई0ई0टी0, लखनऊ में इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर साइंस तथा आई0टी0 प्रौद्योगिकी, एम0एम0एम0टी0यू0, गोरखपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथायू0पी0टी0टी0आई0 कानपुर में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग विद्यााओं में इनोवेशन एवं इनक्यूवेशन सेंटर की स्थापना पर कार्य प्रारम्भ हो गया है।