लखनऊ: प्रदेश के लाेक निर्माण एवं सिचाई मंत्री श्री शिवपाल यादव नें कहा कि प्रदेश मे सड़को के मरम्मत का कार्य तीव्रगति से प्रारम्भ है, जल्द ही जनपद कें भी समस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो नवजवानों , अल्कियतो के कल्याण हेतु कृति संकल्प है। जनकल्याणकारी कार्यो कें लिये धनाभाव आड़े नही आने दिया जायेगा। उन्होने नव दम्पत्ति के सुखमय जीवन हेतु आशिर्वाद प्रदान किया।
प्रदेश के लोक निर्माण, सिचाई एवं जलसंसाधन सहकारिता परती भूमि, विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुनर्वास, तथा लोक संेवा प्रबंधन विभाग मंत्री श्री शिवपाल यादव आज जनपद अमेठी के परिसांवा गांव में भूंतत्व एवं खनिकर्म मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र के प्रीतभोज में सम्मिलित हुये, उन्होने इस अवसर पर पत्रकारो द्वारा जनपद के सड़को की खराब स्थति के बारे मे पूछे जाने पर कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश मे सडको के मरम्मत का कार्य प्रारम्भ है । भूंतत्व खनिकर्म मंत्री के प्रस्ताव पर जनपद के समस्त खराब सडको के मरम्मत की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उन्होने कहा कि शीध्र ही समस्त सडको का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, जनपद को आवागमन की कोई भी असुविधा नही होगी।
इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह नें विधायक गौरीगंज के मंाग पर गौरीगंज विधानसभा के पांच मन्दिरो के सौन्दर्यीकरण लिये 50 लाख रू0 तथा अमेठी के देवी पाटन मन्दिर के लिये 5 लाख रू0 की घोषणा की, तथा इसे पर्यटन स्थल घोषित करने का अश्वासन दिया।
इस अवसर पर बेशिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चैधरी, आवास विकास उपाध्यक्ष सुर्भी शुक्ला, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी जगत राज पुलिस अधीक्षक हीरालाल, जिला विकास अधिकारी ओमप्रकाश, अपर जिलाधिकारी माताफेर आदि जनपद के प्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या सभ्रंात लोग मौजूद रहे।