लखनऊ: दिनांक 18 मार्च, 2015, राज्य संपत्ति विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार /सुधारीकरण मद के अन्तर्गत 82.23 लाख रूपये अवमुक्त किये गये हैं।
राज्य सम्पत्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16.49 लाख रूपये विधायक निवास-2बी ब्लाक (पुराना) के दो आवासों को संविलियन कर एक आवास तैयार करने के लिए, 22.14 लाख रूपये इंदिरा भवन की क्षतिग्रस्त बाह्य सतह का जीर्णोद्धार का कार्य करने के लिए, पांच लाख रूपये नेहरू इन्क्लेव गोमतीनगर के 12 आवासों की फर्श पर विट्रीफाइड टाइल्स लगाने के कार्य के लिए तथा 38.60 लाख रूपये बादशाहनगर कालोनी स्थित यू-ब्लाक के बाहरी प्लास्टर, पुताई एवं लोहे के एंगिल फ्रेम में सनशेड लगाने के कार्य के लिये अवमुक्त किये हैं।
1 comment