लखनऊ: उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक सेना में युवा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कुल 13 पदों पर भर्ती दो मार्च से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा तथा उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए प्रादेशिक सेना की 151 इंफैन्ट्री बटालियन जाट द्वारा दो से आठ मार्च तक रांची (झारखंड) स्थित 11 बिहार के फिजिकल ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इन पदों में सामान्य ड्यूटी (जीडी) के पदों की संख्या 13 है और 3 रसोइया (कुक) शामिल हैं। प्रादेशिक सेना देश की सेना का वह अभिन्न अंग है, जिसमें 2 मार्च को 18 से 42 वर्ष उम्र के नियमित शैक्षिक, शारीरिक व मानसिक योग्यता प्राप्त इच्छुक भारतीय नागरिक अपने निजी व व्यक्तिगत व्यवसाय व रोजगार के साथ-साथ देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं।
प्रादेशिक सेना में नौकरी वर्ष में सिर्फ दो महीने के लिए होती है। इसमें भर्ती किए गए सैनिक को सेना संबंधित प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाता है और उस समय के लिए वेतन प्रदान किया जाता है। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ और सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक में उत्तीर्ण होना चाहिए या ऊपरी योग्यता प्राप्त है तो 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं है।
रसोइया पद के लिए न्यूनतम 10वीं पास होने के साथ-साथ अपने पद से जुड़े कार्य में कौशल होना अनिवार्य है। शारीरिक योग्यता के तहत कद 160 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो, सीना बगैर फुलाए 77 सेंटीमीटर एवं फुलाकर 82 सेंटीमीटर या उससे अधिक छाती का फैलाव अनिवार्य है। भर्ती रैली में योग्य अभ्यर्थियों को अपने सभी वांछित मूल शैक्षिक दस्तावेजों, जिलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र एवं जाति प्रमाणपत्र, ग्राम प्रधान या राजपत्रित अधिकारी द्वारा छह माह के अंदर निर्गत चरित्र प्रमाणपत्र, एनसीसी व खेलकूद प्रमाणपत्र, विवाहित एवं अविवाहित होने का प्रमाणपत्र तथा इसके अतिरिक्त बिना हाल ही का 10 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भर्ती तिथि को सुबह छह बजे भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा।