लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाह्य सहायतित परियोजना एवं एन0आर0आई के सलाहकार ‘राज्यमंत्री’ श्री मधुकर जेटली ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश के चार बड़े शहरों कानपुर, आगरा, मेरठ व वाराणसी मेें राइट्स के माध्यम से मेट्रो के डी0पी0आर0 अति शीघ्र समय पर तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि इस मेट्रो परियोजना के निर्माण के द्वारा प्रदूषण मुक्ति के अलावा सभी घनी आबादी वाले शहरों को यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।
यह निर्देश श्री जेटली आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कानपुर, आगरा, मेरठ, व वाराणसी में राइट्स के माध्यम से मेट्रो का डी0पी0आर0 तैयार किये जाने के प्रगति की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित रिपोर्ट समय से प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित कराकर प्रदेश सरकार की संस्तुति के साथ भारत सरकार के संवैधानिक सहमति हेतु प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में यह एक अभूतपूर्व कदम होगा एवं प्रदेश की जनता को दैनिक जीवन में प्रदूषण मुक्त यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।
लखनऊ मेट्रो के प्रबन्ध निदेशक /निदेशक इलेक्ट्रीकल, निदेशक परियोजना के राइट्स के अधिकारियों से साथ बैठक में कानपुर, आगरा, मेरठ व वाराणसी से सम्बन्धित अधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी भी दी।
3 comments