लखनऊ: एसाइड योजनान्तर्गत नवनिर्मित वातानुकूलित लखनऊ एक्सपोमार्ट में 28 स्थायी प्रदर्षनकक्षों/दुकानों के आवंटन हेतु उत्तर प्रदेश में स्थित जिला उद्योग केन्द्र/निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में पंजीकृत इकाईयाॅ, विभिन्न निर्यात सम्बर्द्धन परिषद/कमोडिटी बोर्ड में पंजीकृत इकाईयाॅ, एपीडा, उद्यान, खाद्य एवं फल प्रसंस्करण विभाग में पंजीकृत/लाइसेंस धारक इकाईयाॅ, विकास आयुक्त, हस्तशिल्प, भारत सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र धारक हस्तशिल्पी, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हस्तशिल्पी, व्यक्तियों/ संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह जानकारी अपर आयुक्त उद्योग (लखनऊ मण्डल) द्वारा आज यहां दी गई।
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं आवेदन से सम्बंधित नियम एवं षर्तें निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ0प्र0 लखनऊ की बेवसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्मचइनचपदकपंण्बवउ से डाउनलोड की जा सकती हैं । इस सम्बन्ध में आवष्यक जानकारी कार्यालय अपर आयुक्त उद्योग लखनऊ मण्डल, निर्यात भवन, 8 कैंट रोड कैसरबाग, लखनऊ से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क स्थापित कर अथवा दूरभाश से भी प्राप्त की जा सकती है ।
अपर आयुक्त के अनुसार आवेदन पत्र 25 अगस्त 2016 तक उपर्युक्त बेबसाईट पर आनलाईन फाईल किए जा सकते हैं अथवा उपरोक्त पते पर पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा किए जा सकते हैं ।