लखनऊ: राज्य सरकार द्वारा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग से जुड़े हथकरघा बुनकरों को प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं का सीधा लाभ दिलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गये है। सरकार ने हथकरघा बुनकरों को प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं। जनपद स्थित हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कार्यालयों के विभागीय अधिकारियों को हथकरघा बुनकरों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें हर प्रकार की सुविधा एवं सहायता देने को कहा गया है।
यह निर्देश प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री शिवकुमार बेरिया ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि हथकरघा बुनकरों को हथकरघा उद्योग को बढ़ाने हेतु उन्हें बैंकों द्वारा बुनकर क्रेडिट कार्डों के माध्यम से सस्ती दर पर ऋण भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। मंत्री श्री बेरिया ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को बुनकरों को बुनकर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए तहसील, तथा जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन करके बुनकर क्रेडिट कार्ड बुनकरों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बुनकरों के हित में संचालित की जा रही बुनकर बीमा योजना का लाभ भी दिलाने के निर्देश दिए गये हैं।
श्री बेरिया ने बताया कि हथकरघा बुनकरों के लिए संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का भी सीधा लाभ दिलाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी हैं इस योजना के अन्तर्गत अब तक 2 लाख से अधिक बुनकरों को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क, इलाज हेतु हेल्थ कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बुनकरों को बुनकर स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु सक्रिय पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आर्थिक पैकेज योजना के अन्तर्गत एक हजार बुनकर प्राथमिक समितियों एवं व्यक्तिगत बुनकरों को लाभ दिलाने की व्यवस्था की गयी है।
1 comment