लखनऊ: प्रदेश के मत्स्य पालन एवं मत्स्य व्यवसाय के इच्छुक मछुआ समुदाय के व्यक्तियों तथा अन्य वर्गों के व्यक्तियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी हैं। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित मोबाईल फिश पार्लर योजना से लोगों को रोजगार के सुनहरे अवसर मिल रहे हैं।
मत्स्य निदेशालय उ0प्र0 द्वारा उपभोक्ताओं को मछलियों के स्वाष्टि व्यजनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु मोबाईल फिश पार्लरों की स्थापना करायी गयी है। इन फिश पार्लरों की प्रति यूनिट लागत 5.50 लाख रुपये है, इसमें 30 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में तथा शेष धनराशि लाभार्थी को स्वयं वहन करनी होती है। मत्स्य निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ महानगर में 11 लाभार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मोबाईल फिश पार्लर के माध्यम से गुणवत्ता परक स्वादिष्ट मत्स्य व्यंजन उपभोक्ताओं को खाने हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
मोबाईल फिश पार्लर के लाभार्थी श्रीमती विभा शुक्ला द्वारा शाहनजफ रोड सहारागंज लखनऊ के पास, श्रीमती सीमा बाजपेयी-पत्रकारपुरम चैराहा गोमतीनगर, लखनऊ, श्री गिरजा शंकर शुक्ला, फैजाबाद रोड निकट भूतनाथ मन्दिर, इन्दिरा नगर लखनऊ, श्री राजीव मेहरोत्रा-गौरी चैराहा विराम खण्ड गोमती नगर लखनऊ में सै0 सफदर हसन-निकट तुलसी थियेटर प्रेस कलब, कैसरबाग लखनऊ, श्री हैप्पी घिल्डियाल-सहारा स्टेट गेट के पास जानकीपुरम लखनऊ, श्री शाज आलम द्वारा निकट खजाना मार्केट, आशियाना आलमबाग लखनऊ, श्री अरविन्द कश्यप द्वारा लोहे का पुल निकट नदवा कालेज लखनऊ में, श्री शशीकांत कश्यप द्वारा सीतापुर रोड़ मड़ियाॅव के पास, लखनऊ में, श्री मो0 अजीज द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के निकट, अलीगंज, लखनऊ में तथा श्री इन्शार खान द्वारा इन्दिरानगर लखनऊ में मत्स्य व्यंजनों की बिक्री की जा रही है। मत्स्य विभाग को मोबाईल फिश पार्लरों के लाभार्थियों को रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में आशातीत सुधार लाने में अच्छी सफलता अर्जित हुई है।