लखनऊ: उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा आगामी 03 दिसम्बर को लखनऊ महोत्सव में रात्रि 8ः00 बजे से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है।
अकादमी के सचिव श्री एस. रिजवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जश्न-ए-लखनऊ के अवसर पर मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इस मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ करेंगे। मुशायरे में आमंत्रित शायरों में प्रो0 वसीम बरेलवी, डा0 राहत इन्दौरी, अनवर जलालपुरी, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, वासिफ फारूकी, सरदार पंछी, हाशिम फिरोजाबादी, नदीम फर्रूख़, सबा बलरामपुरी, नदीम शाह, सज्जाद झंझट, शरीफ भारती, फारूक़ आदिल, सलमान ज़फ़र, क्षितिज श्रीवास्तव एवं वसीम राजूपुरी सम्मिलित होंगे।