रक्षाबंधन भाई बहन का सबसे लोकप्रिय त्यौहार है जिसमे बहनें डाकघर के माध्यम से सुदूर अपने भाइयों को हमेशा से राखी भेजती आई हैं l डाकघर ने राखी मेल को पूरी शिद्दत से अपने गंतव्य तक पहुचाने का बीड़ा उठाया है और देश की सांस्कृतिक विरासत को और अधिक समृद्ध बनाया है l
आगामी 11 अगस्त को मनाये जाने वाले भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन के मद्देनज़र राखी भेजने के लिए सभी डाकघरों में विशेष वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफों की बिक्री की जा रही है l ये लिफाफे पूरी तहर से वाटरप्रूफ होने की वजह से राखी भेजने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं l इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न रंगों से सुसज्जित कर इनको डिजायनर बनाया गया है l इन डिजायनर लिफाफों का मूल्य मात्र रूपये 10/- निर्धारित किया गया है l ये लिफाफे राखी भेजने के लिए डाकघरों में बिक्री हेतु उपलब्ध है l ये लिफाफे लखनऊ जी पी ओ, लखनऊ चौक प्रधान डाकघर , अलीगंज उप-डाकघर , महानगर उप–डाकघर, निराला नगर उप–डाकघर, आलमबाग उप –डाकघर, गोमतीनगर उप-डाकघर, इंदिरा नगर उप-डाकघर, दिलकुशा उप-डाकघर विकास नगर उप-डाकघर समेत लखनऊ के अनेक डाक घरों में उपलब्ध है l
लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली में स्थित डाकघरों में वाटरप्रूफ डिजायनर राखी लिफाफों को प्रचुर मात्रा में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है l राखी मेल को समय से अपने गंतव्य तक पहुचाने के लिए डाकघरों में इसकी विशेष हैंडलिंग की जा रही है और राखी मेल की डिलीवरी के लिए विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था भी की गयी है l