लखनऊ: प्रदेश के तीन नगरों लखनऊ, कानपुर एवं वाराणसी में प्रदूषण के स्तर का पता करने के लिए योजना तैयार की गई है। इस योजना हेतु वर्ष 2015-16 में 20 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रदूषण के क्षेत्रों की स्थिति, उत्सर्जन की मात्रा एवं विभिन्न प्रदूषकों के प्रभावों की जी0आई0एस0 फ्लैट फार्म से 2ग2 कि0मी0 की ग्रिड साईज पर इन्वेन्ट्री0 तैयार की जाएग, जिसके पार्टिकुलर मैटर, सल्फर डाई आक्साइड, नाइट्रोजन डाई आक्साइड, बैजीन, पी0एच0ए0एस0 एवं एल्डीहाइड एवं ग्रीन हाउस मीथेन, कार्बन डाई आक्साइड, नाईट्रस आक्साइड लिया जाना प्रस्तावित है। यह आंकडे एक वर्ष में कम से कम दो मौसम गर्मी एवं सर्दी में इन्वेन्ट्री विकसीत की जाएगी है।