Online Latest News Hindi News , Bollywood News

307 नये कोरोना मरीजों के साथ लखनऊ फि‍र सबसे आगे, कानपुर नगर में 10 मौत

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 से ग्रस्त होने वाले मरीजों के आंकड़े उत्तर प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों का पाया जाना गुरुवार को भी जारी रहा। 23 जुलाई को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में सर्वाधिक 307 नए कोरोना संक्रमित मरीज लखनऊ में ही पाए गए हैं। पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो इन 24 घंटों में 2529 नए संक्रमित मरीजों का पता लगा है, इस दौरान 36 लोगों की है मौत का समाचार है, इनमें सबसे ज्यादा 10 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में 10 के अलावा, गोरखपुर में चार, लखनऊ, मेरठ, बरेली, बलिया, फिरोजाबाद, उन्नाव व बलरामपुर में दो-दो लोगों की मौत तथा झांसी, मुरादाबाद, बाराबंकी, गाजीपुर, इटावा, सिद्धार्थनगर, अमेठी और कानपुर देहात में 11 मौतों की खबर है। नये मरीजों में लखनऊ में 307 मरीजों के अलावा झांसी में 185, कानपुर नगर में 182, प्रयागराज में 126 तथा गाजियाबाद में 115 नए मरीजों का पता चला है।

इसके अतिरिक्त गौतम बुद्ध नगर में 66, मेरठ में 58, वाराणसी 49, आगरा में 24, गोरखपुर में 67, मुरादाबाद में 61, जौनपुर में 20, बुलंदशहर में 27, बरेली में 38, हापुड़ में 15, अलीगढ़ में 15, बलिया में 74, संभल में 29, बाराबंकी 29, हरदोई में 82, देवरिया में 27, सहारनपुर में 28, अयोध्या में 23, मथुरा में 43, गाजीपुर में 32, मुजफ्फरनगर में 12, रामपुर में पांच, बस्ती में 20, फिरोजाबाद में 9, संत कबीर नगर में 38, बिजनौर में 26, चंदौली में 42, बागपत में 18, मैनपुरी में चार, इटावा में 13, उन्नाव में 19, आजमगढ़ में 9, शाहजहांपुर में 68, सुल्तानपुर में 34, सिद्धार्थनगर में 23, कन्नौज में 2, कुशीनगर में 13, महाराजगंज 14, मऊ में 9, अमेठी में 14, फर्रुखाबाद में पांच, सोनभद्र में 9, अमरोहा में दो, शामली में 22, मिर्जापुर में 9, गोंडा में 38, पीलीभीत में 32, रायबरेली में 10, भदोही में 21, फतेहपुर में 10, कासगंज में 12, कौशांबी में 7, बदायूं में 7, लखीमपुर खीरी में 33, बहराइच में 10, जालौन में 6, एटा में 5, हाथरस में चार, प्रतापगढ़ में 14 औरैया में 28, बांदा में 19, महोबा में 21, हमीरपुर में 4, ललितपुर में 44, सीतापुर में 28, अंबेडकर नगर में 5, बलरामपुर में 3, कानपुर देहात में 2, चित्रकूट में चार और श्रावस्ती में 1 नए मरीज का पता चला है।

इस अवधि में 2303 ठीक हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि वर्तमान में 21,003 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More