लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों को आरामदायक यात्रा हेतु चैबीसों घण्टें साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के 13 शहरों में रेडियो टैक्सी चलाने की अनुमति प्रदान की थी। इसके तहत अब तक लखनऊ महानगर में कुल 186 रेडियो टैक्सी का संचालन हो रहा है। इसके अलावा कानपुर में 10, वाराणसी में 10 और आगरा जनपद में भी 10 रेडियो टैक्सी यात्रियों के सुविधा के लिए चल रही हैं। इस प्रकार प्रदेश स्तर पर कुल 216 रेडियो टैक्सी संचािलत हैं।
परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने यह जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि जी0पी0एस0 सिस्टम से लैस इन रेडियो टैक्सी की लोकेशन पुलिस की निगरानी में हमेशा रहेती है तथा इनके चालकों का पुलिस वेरीफिकेशन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शहरों में यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखकर ही प्रदेश सरकार ने रेडियो टैक्सी का संचालन किया है।
श्री यादव ने बताया कि यात्रियों को इन रेडियो टैक्सी के लिए पहले ढ़ाई किमी0 के लिए 50 रुपये और उसके बाद 20 रुपये प्रति किमी0 की दर से यह उपलब्ध होगी। लखनऊ में यात्रियों को इन रेडियो टैक्सी की बुकिंग के लिए 0522-4343434, 4545454, 4646464, 2454545, 3355335, 3340334 नम्बर पर काल कराना होगा। इसके पश्चात रेडियो टैक्सी की बुकिंग होने पर यात्रियेां को कन्फर्मेशन और चालक की डिटेल तुरन्त एस0एम0एस0 से भेज दी जाती है।