लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के लिए चेन्नई स्थित अल्स्टाॅम फैक्टरी में मेट्रो रेल के डिब्बे व इंजन तैयार किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य का जायजा लेने तथा समय से इनकी उपलब्धता सुनिश्चिित कराने के लिए राज्य सरकार का उच्च स्तरीय दल चेन्नई गया हुआ है। शीघ्र ही डिब्बे व इंजन लखनऊ आने शुरू हो जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कर एवं निबंधन (व्यापार कर) मंत्री श्री यासर शाह के नेतृत्व में गए इस दल में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री आलोक रंजन, मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, सचिव आवास श्री पन्धारी यादव, एल0एम0आर0सी0 के प्रबन्ध निदेशक श्री कुमार केशव तथा एल0एम0आर0सी0 की तकनीकी टीम चेन्नई गयी है।
78 comments