लखनऊ: दिनांक 18 मार्च, 2015, उत्तर प्रदेश शासन ने आगामी एक अप्रेल से देशी शराब की दरों पर प्रतिफल फीस अधिरोपित की है जो आधारभूत लाइसेंस फीस के अलावा होगी। यह प्रतिफल फीस आगामी एक अप्रैल से लागू होगी।
आबकारी प्रमुख सचिव, श्री किशन सिंह अटोरिया ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अब देशी शराब की 36 प्रतिशत वी/वी (मसाला) पर 227 रूपये प्रति बल्क लीटर प्रतिफल फीस पड़ेगी। इसी प्रकार 42.8 प्रतिशत वी/वी (मसाला) पर 269.88 रूपये प्रति बल्क लीटर, 28 प्रतिशत वी/वी (सादा /मसाला) पर 176.55 रूपये प्रति बल्क लीटर तथा 25 प्रतिशत वी /वी (मसाला, विशेष श्रेणी) पर 72 रूपये प्रति बल्क लीटर प्रतिफल फीस की दर निर्धारित की गयी है।