लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महानगरों में रहने वाले गरीब लोगों को सस्ते आवास आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि योजना में इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि निर्धन वर्गों को आवास सस्ती दरों तथा लम्बी किश्तों में मिल सकें।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महानगरों में सभी सुविधाओं से युक्त एक कमरे का लैट तथा अल्प आय वर्ग के आवास सम्बन्धी योजना को प्राथमिकता पर तैयार करें। उन्होंने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों, खासतौर पर लखनऊ एवं कानपुर विकास प्राधिकरण को गरीबों के लिए सस्ते आवास की योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।