लखनऊ: दिनांक 17 मार्च, 2015, विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्पूर्ण वर्ष के लिए वेतन-भत्तों के मदों में कुल 141,55,91,000 (एक सौ इकतालीस करोड़ पचपन लाख इक्यान्नबे हजार) रूपये की व्यवस्था, जो कुल प्राविधानित बजट का लगभग 88.45 प्रतिशत है।
ऽ विभाग के निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर नये वाहन क्रय किये जाने हेतु 38 लाख रूपये की व्यवस्था।
ऽ अवैध मदिरा के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए मुखबिरों के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त करने हेतु गुप्त सेवा व्यय के तहत 05 लाख रूपये की व्यवस्था।
ऽ विभाग के विधिक व्यय हेतु 35 लाख रूपये की व्यवस्था।
ऽ विभाग के अनावासीय /आवासीय भवनों के अनुरक्षण /मरम्मत/लघु निर्माण /वृहद निर्माण कार्य हेतु कुल 3,48,76,000 रूपये की व्यवस्था।
ऽ विभाग में मोटर क्लेम के भुगतान हेतु 20 लाख रूपये की व्यवस्था।
ऽ विभाग के अन्य व्यय यथा-विद्युत देय, कार्यालय व्यय, लेखन सामग्री फार्मों की छपाई, टेलीफोन, गाड़ियों का अनुरक्षण एवं पेट्रोल आदि की खरीद, कार्यालय फर्नीचर एवं उपकरण किराया, प्रकाशन, विज्ञापन आदि विभिन्न मदों में 14.01 करोड़ रूपये की व्यवस्था।
ऽ वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए आबकारी शुल्क से 17500 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्ति लक्ष्य।
ऽ विभाग के लिए राजस्व मद में 156,69,91,000 रूपये, पूंजीगत मद में 3,13,76,000 रूपये तथा भारित मद के अन्तर्गत 20 लाख रूपये का (कुल 160,03,67,000 रूपये) आय-व्ययक प्राविधान प्रस्तावित, जो विगत वर्ष 2014-15 में प्राप्त बजट की धनराशि 138,84,15,000 रूपये से 21,19,52,000 रूपये अधिक।