लखनऊ: दिनांक: 17 मार्च, 2015, प्रदेश के श्रम मंत्री श्री शाहिद मंजूर ने राज्य कर्मचारी बीमा निगम द्वारा संचालित चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार तथा सुधार पर बल दिया है। श्रम मंत्री कल तिलक हाॅल में इन अस्पतालों में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की गहन समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में ओ0पी0डी0 में तो चिकित्सा व्यवस्था ठीक है परन्तु अधिकांश अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या अत्यंत कम रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन अस्पतालों की अवस्थापना में बहुत बड़ी धनराशि व्यय की गई है उसके अनुरूप श्रमिकों को चिकित्सा सुविधायें दिया जाना भी आवश्यक है।
बैठक में बताया गया है कि अधिकांश जनपदों में चिकित्सकों की बहुत कमी है। अनेक जनपदों में फिजिशियन, सर्जन, एनेस्थेटिक, सी0एम0ओ0, सी0एम0एस0 के पद रिक्त पडे़ हैं जिस कारण सुचारू रूप से श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है।
प्रमुख सचिव श्रम श्री अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी पूरे प्रदेश में ई0एस0आई0 अस्पतालों के लिए 180 चिकित्सक तैनात हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए लिए उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा 79 चिकित्सकों का चयन कर लिया गया है। उनके मेडिकल प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद उन्हें जल्द ही तैनाती दे दी जायेगी।। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 83 चिकित्सकों की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को अध्यान्चन भेजा जा रहा है। इस प्रकार इन अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर कर चिकित्सा सुविधाओं में सुधार लाया जायेगा।