लखनऊ: आगरा में फतेहाबाद रोड पर एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रोड साइड कैफे स्ट्रीट विकसित करने के उद्देश्य से राजस्व विभाग की चिन्हित भूमि को आगरा विकास प्राधिकरण को निःशुल्क 90 वर्ष के पट्टे पर देने का निर्णय लिया गया है। इस भूमि पर 7120 वर्ग मीटर में पेरिस, लन्दन आदि की भांति एक रोड साइड कैफे स्ट्रीट विकसित की जाएगी।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रोड साइड कैफे स्ट्रीट के बन जाने से सैलानियों को आगरा में आकर्षण का एक ओर केन्द्र मिल जाएगा। अधिकतर देशी एवं विदेशी पर्यटक फतेहाबाद मार्ग से ही ताज महल भ्रमण हेतु आते हैं।