11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सचिव मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल तक चीनी मिलों को भुगतान का लक्ष्य प्रतिशत दिया

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: दिनांक 17 मार्च, 2015, मुख्यमंत्री के सचिव, श्री शम्भू सिंह यादव ने आज चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को किये जा रहे गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की। गन्ना मूल्य भुगतान की यह समीक्षा बैठक प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा द्वारा चीनी मिलों से 23 मार्च तक अवशेष गन्ना मूल्य के लिए कार्य योजना प्रस्तुत किये जाने के निर्देश के क्रम में आयोजित की गयी।

बैठक में पेराई सत्र 2013-14 की बकायेदार 8 चीनी मिलों तितावी, मवाना, नगलामल (मवाना ग्रुप), मलकपुर, मोदी नगर (मोदी ग्रुप) तथा सिम्भावली, बृजनाथपुर (सिम्भावली ग्रुप) व जवाहर जायसवाल की गढ़ौरा मिल की गहन समीक्षा की गयी और इन मिलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को कड़ी ताकीद की गयी कि बकाया 40000 लाख रुपये एक सप्ताह में अदा करना सुनिश्चित किया जाये। इन मिलों द्वारा कुल देय के विरुद्ध अब तक 77.30 प्रतिशत भुगतान किया गया है।
वर्तमान पेराई सत्र 2014-15 में मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते समय गन्ना आयुक्त ने बड़े शुगर ग्रुप को एक निश्चित अवधि तक नियत भुगतान प्रतिशत अदा करने का निर्देश दिया। बजाज ग्रुप को 15 अप्रैल तक 50 प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करना है। इसी तरह राणा, उत्तम ग्रुप को क्रमशः 12 एवं 15 अप्रैल तक 50 प्रतिशत भुगतान करना है। वेव, बिरला ग्रुप को 75 और 80 तथा आर0पी0एल0, धामपुर व द्वारिकेश को 31 मार्च तक शत-प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया गया। डी0एस0सी0एल0, डालमिया तथा बलरामपुर ग्रुप द्वारा पहले ही 100 प्रतिशत भुगतान करने पर इनकी सराहना की गयी।
बैठक में एकल स्वामित्व वाली चीनी मिलों बघौली, अगवानपुर, कप्तानगंज, शामली, ऐरा, मोतीनगर तथा सेवरही को 15 अप्रैल तक उनकी वर्तमान स्थिति के अनुपात में 60 से 100 प्रतिशत तक भुगतान, किये जाने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि एकल स्वामित्व की दरौला, टिकौला, बिसवां, पीलीभीत, परसेण्डी व अगौता ने शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। सहकारी चीनी मिलों के लिये बैठक में उपस्थित बागपत, नानपारा, साथा, ननौता और मोरना के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि 15 अप्रैल तक वे भी 80 प्रतिशत भुगतान कराना सुनिचित करें। घोसी चीनी मिल के प्रतिनिधि से कहा गया कि 15 अप्रैल तक शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल के बकाये की भी चर्चा हुई।
अब तक प्रदेश की 118 चीनी मिलों ने 6034.60 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 568.62 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया है, जो पिछले सत्र की तुलना में अधिक है। चीनी परता
9.10 प्रतिशत आ रहा है। बैठक में संयुक्त गन्ना आयुक्त श्री वी0के0 शुक्ल, विशेष कार्याधिकारी डाॅ0 कृपाल सिंह, मुख्य प्रचार अधिकारी डाॅ0 भूपेन्द्र सिंह बिष्ट तथा सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक व चीनी मिल प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More