लखनऊ: दिनांक 17 मार्च, 2015, उत्तर प्रदेश में किसानों को कृषि फसलों में अधिक उत्पादन का लाभ दिलाने के लिये 50.87 लाख कुंतल प्रमाणित बीज वितरित किये गये तथा वर्ष 2015-16 के लिए 63.10 लाख कुंतल प्रमाणित बीजों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को प्रमाणित बीजों की खरीद पर 81 करोड़ रुपये अनुदान की तथा संकर बीजों पर 50 करोड़ रुपये अनुदान की व्यवस्था की गयी है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को उनकी फसलों में उत्पादन एवं उत्पादकता की वृद्धि के लिए वर्ष 2014-15 में किसानों को विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों में धान एवं गेहूं, मक्का, ज्वार, बाजरा, दलहन, उर्द, मूंग, अरहर, चना, मटर एवं मसूर के बीजों पर 200 रुपये से 3300 रुपये प्रति कुंतल तक अनुदान उपलब्ध कराया गया है।
इसी तरह किसानों को संकर बीजों में धान, मक्का, ज्वार, बाजरा के संकर बीजों पर 2500 रुपये से 13000 तक अनुदान उपलब्ध कराया गया है। इस प्रकार आगामी वर्ष में भी किसानों के लिए अनुदान की व्यापक व्यवस्था की गयी है।