लखनऊ: उत्तर प्रदेश से हज-2015 के लिये आवेदन करने वाले लोगों का चयन करने के लिये कल 24 मार्च को यहां गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में कुर्रा/लाटरी का पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इसके मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी राज्य हज कमेटी के सचिव मोहम्मद जु़बैर अहमद ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश से 41,705 लोगों ने हज के लिये आवेदन किया है। इसमें से चार आवेदन कैंसिल हो जाने के कारण अब आवेदकों की संख्या 41,701 रह गयी है। इस बार प्रदेश का हज कोटा 22,019 हज यात्रियों का है जिनमें ऐसे हज यात्री जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है या जिन्होंने लगातार चैथी-बार आवेदन किया है, उनकी संख्या 2,943 है और इन आरक्षित श्रेणी के हज यात्रियों के लिये कुर्रा नहीं होगा और वे सीधे चयनित हो जायेंगे। इस तरह कल होने वाला कुर्रा सिर्फ़ 19,076 हज यात्रियों के लिये होगा।
7 comments