लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक एवं वक्फ़ विभाग के अंतर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खण्डों में बेसलाईन सर्वे हेतु ख्याति प्राप्त संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। इस संबंध में जिला बाराबंकी के 04 विकास खण्डों-मसौली, फतेहपुर, सिरौलीगोसपुर एवं पूरेडलई में बेसलाइन सर्वे हेतु ख्याति प्राप्त संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं।
बाराबंकी के जिलाअधकारी श्री योगेश्वर मिश्र के अनुसार सर्वे का कार्य संबंधित विकास खण्डों में दो स्तर पर किया जाना है। प्रथम-ग्रामीण स्तर पर जहां अल्पसंख्यक आबादी कुल आबादी का कम से कम 25 प्रतिशत हो, में सम्पत्तियों की आवश्यकता जैसे-इन्दिरा आवास, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पेयजल, स्वच्छता कार्यक्रम, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालयों छात्रावास एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की आवश्यकता का बेसलाइन सर्वे किया जाता है। द्वितीय-विकास खण्ड स्तर पर सम्पत्तियों की आवश्यकता जैसे- विद्यालय भवन, आई0सी0आई0, अल्पसंख्यकोें के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य केन्द्र एवं छात्रावास आदि का बेस लाइन सर्वे किया जाना है।
उन्होंने बताया कि सर्वे करने वाली इच्छुक संस्था सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत विधिवत पंजीकृत हा अथवा उ0प्र0/भारत सरकार की विधि द्वारा स्थापित कम से कम 05 वर्ष से पंजीकृत हो। संस्था को कम से कम तीन वर्ष का अनुभव डोर-टू-डोर सर्वेक्षण, डाटा कलेक्शन तथा एनालिसिस का अनुभव हो। बेसलाइन सर्वे भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पपत्र में दिए गये बिन्दुओं में ही किया जाना है।
उन्होंने बताया कि संस्थाएं दिनांक 31 मार्च, 2015 तक अपने प्रस्ताव कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 315 विकास भवन बाराबंकी को प्रेषित कर सकते हैं
5 comments