लखनऊ: राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा सचिवालय एवं योजना भवन के उन्नयन मद के अन्तर्गत 65.61 लाख रूपये जारी किये गये हैं। इसी क्रम में विभाग द्वारा सिविल अनुरक्षण मद में 134.66 लाख रूपये वर्तमान वित्तीय वर्ष में जारी किये गये हैं।
विभाग द्वारा जारी किये गये अलग-अलग शासनादेश के अनुसार श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन के अनुरक्षण कार्य के लिए 28.52 लाख रूपये, मुख्य विधान भवन के लिए 8.84 लाख रूपये, नवीन भवन स्थित दो एल0टी0 चैनलों एवं विद्युत संयंत्रों की मरम्मत /जीर्णोद्धार कार्य के लिए 10 लाख रूपये, बापूभवन के अनुरक्षण कार्य के 18.25 लाख रूपये जारी किये हैं। इसी प्रकार सचिवालय के अलग-अलग भवनों के विद्युत /सिविल अनुरक्षण कार्य के लिए 51.14 लाख रूपये, राजभवन, दारूलशफा, बटलर पैलेस, कालिदास मार्ग तथा विक्रमादित्य मार्ग स्थित कालोनियों के अनुरक्षण कार्य के लिए 76.49 लाख रूपये तथा विकास भवन में विभिन्न तलों पर अलग-अलग सिविल कार्यों के लिए 07.03 लाख रूपये जारी किये हैं।