Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से हुई क्षति के सत्यापन कार्य हेतु 32 जनपदों के नोडल अधिकारी नामित

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: दिनांक 17 मार्च, 2015, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अतिवृष्टि वृष्टि/ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति तथा जनहानियों के सत्यापन कार्य हेतु शासन के शीर्ष अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। शासन से प्राप्त सूचना के अनुसार 32 जनपदों के जनपदवार नोडल अधिकारी इस प्रकार हैं:-

श्री संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा को आगरा, श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम को फिरोजाबाद, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा आयुक्त, गन्ना विभाग, को आजमगढ़, श्री कामरान रिजवी आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग को इलाहाबाद, श्री मो0 इफ्तखारुद्दीन मण्डलायुक्त, कानपुर मण्डल को इटावा, डाॅ0 हरिओम सदस्य, न्यायिक राजस्व परिषद को कन्नौज, श्री राजन शुक्ला प्रमुख सचिव, समन्वय/डास्प को कानपुर नगर, डाॅ0 अशोक कुमार वर्मा सचिव, राजस्व विभाग को कुशीनगर, श्री बादल चटर्जी आयुक्त, खाद्य एवं औषधि को चित्रकूट, श्री हीरा लाल गुप्ता सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग को बांदा, श्री संजीव कुमार ओ0एस0डी0 (सचिव स्तर) लोक निर्माण विभाग को महोबा, श्रीमती कल्पना अवस्थी, मण्डलायुक्त, चित्रकूट मण्डल को हमीरपुर, श्री दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को जालौन, श्री सदाकांत, प्रमुख सचिव, आवास को झांसी, श्री के0राम मोहन राव, मण्डलायुक्त झांसी मण्डल को ललितपुर, श्री के0रवीन्द्र नायक परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 को पीलीभीत, श्री प्रमांशु मण्डलायुक्त, बरेली मण्डल को बदायूं, श्री नवनीत कुमार सहगल प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य एवं सूचना को बरेली, श्री अनिल कुमार, द्वितीय प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन को शाहजहांपुर, श्री विपिन कुमार द्विवेदी मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल को अमरोहा, डाॅ0 हरशरनदास प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बिजनौर, श्री भूपेंद्र सिंह प्रमुख सचिव, होमगाडर््स एवं राजनैतिक पेंशन को रामपुर, श्री एल0 वेंकेटेश्वर लू आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को हापुड़, श्री कुमार कमलेश प्रमुख सचिव, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को बागपत, श्री शम्भू नाथ शुक्ला प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार को मेरठ, श्री धीरज साहू, सचिव, सिंचाई विभाग को उन्नाव, श्री चन्द्र प्रकाश  प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई विभाग को खीरी, श्री नवतेज सिंह प्रमुख सचिव, रेशम को मीरजापुर, श्री अजय कुमार सिंह महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन को शामली, श्री तनवीर जफर अली मण्डलायुक्त, सहारनपुर मण्डल को मुजफ्फरनगर, श्री आर0के0 तिवारी प्रमुख सचिव, कारागार एवं आई0टी0 एवं इले0 को सहारनपुर, श्री अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव, कृषि एवं कृषि विपणन को गौतमबुद्धनगर।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More