लखनऊ: खादी ग्रामोद्योग विभाग के मार्ग निर्देशन में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (भारत सरकार) योजना के तहत व्यक्तिगत उद्यमियों, संस्थाओं समितियों एवं स्वयं सेवी संगठनांे को उद्योग की स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से 25 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत 16007 लाख रुपये के पूंजी निवेश लक्ष्य के सापेक्ष 10362 लाख रुपये का पूंजी निवेश किया जा चुका है। योजना के 29712 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के सापेक्ष 11580 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत 3714 उद्योग यूनिट की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष 1158 उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत 5122.07 लाख रुपये बजट की व्यवस्था के सापेक्ष 3454 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है।