लखनऊ: स्वैच्छिक रक्तदान आज के समय में हमारे समाज की बहुत बड़ी आवश्यकता बन गयी है। आज कल डेंगू का प्रकोप चरम पर है इसलिए प्लेटलेट्स की मांग बहुत ज्यादा है। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी अन्य चिकित्सीय जरूरतें भी पड़ती रहती हैं, जिसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान ही एक मात्र उपाय है रक्तदान से रक्त की उपलब्धता जरूरतमंद व्यक्ति को सुनिश्चित की जा सकेगी।
यह विचार संयुक्त निदेशक सी0एस0टी अनुभाग तथा कार्यक्रम के निर्णायक डा0 ए0के0सिंघल ने उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के सोशल वक्र्स डिपार्टमेंट में आयोजित नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में एन0एस0एस0 से सम्बद्ध कुल 07 कालेजों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया एवं स्वैच्छिक रक्तदान विषयक थीम पर ज्ञानपरक एवं मनोरंजक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूनीसेफ की डा0 नीना शुक्ला, इंचार्ज आई0ई0सी0 अनुभाग ने सभी छात्र/छात्राओं का परिचय प्राप्त किया एवं उन्हंे नुक्कड़ नाटक तथा रक्तदान से संबंधित जानकारियां देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के संयोजक तथा एन0एस0एस0 कोआर्डिनेटर डा0 राकेश द्विवेदी ने सभी आगन्तुकों एवं अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।