लखनऊ: यूपी 100 की टैग लाइन दिन हो या रातए शहर हो देहात, यूपी 100 है आपके साथ के अनुसार ही एक बानगी देखनी को मिली। सुबह 4 बजे पता गोमती नगर थाना क्षेत्र के फन मॉल के पास रिहायशी इलाका एल्डिको ग्रीन कॉलोनी मेंए जब सभी लोग सुबह की नींद ले रहे थेए उसी समय पांच बदमाश मकान नंबर 264ए एल्डिको ग्रीन में चोरी के इरादे से घुसे। घर के पिछले कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जब अंदर के कमरों में घुसने का प्रयास कर रहे थेए तभी घर के मुखिया विभोर कपूर को भनक लग गयी। विभोर कपूर ने 4ण्21 बजे यूपी 100 संपर्क केंद्र के संवाद अधिकारी को मामले की सूचना दी और संवाद अधिकारी ने संपर्क केंद्र के संप्रेषण अधिकारी मनोज अवस्थी को सूचना डिस्पैच की। संपर्क केंद्र ने तत्परता से पीआरवी संख्या 507 और 508 को मौके पर रवाना किया और थाना गोमती नगर को सूचना देकर तत्काल सहायता देने को कहा। यूपी 100 की सूचना पर दोनों पीआरवी और एसएचओ गोमती नगर की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो वे पत्थरबाजी करते हुए पास के निर्मीणाधीन मकान की छत पर चढ़कर झाडियों में भागने लगे। पुलिस टीम ने करीब ढाई से तीन घंटे इलाके की संघन तलाशी ली और कड़ी मशक्कत के पांचों बदमाशों को धर दबोचा। थाना गोमती नगर द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम की इस सफलता पर अपर पुलिस महानिदेशकए यातायातध् यूपी 100 श्री अनिल अग्रवाल ने संवाद अधिकारी अंजु शर्माए संप्रेषण अधिकारी मनोज अवस्थीए पीआरवी 507 के मुख्य आरक्षी सत्य प्रकाश सिंहए आरक्षी राम लखन और चालक जय प्रकाश तथा पीआरवी 508 के मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाशए आरक्षी गौरव त्रिपाठी और चालक श्याम सुंदर तथा गोमती नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा की टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। यूपी 100 आपातकालीन सेवा अभी प्रदेश के 11 जनपदों में सेवा दे रही हैए और इस सेवा ने इन जनपदों के शहर और देहात दोनों ही इलाकों में इस तरह की घटनाओं को रोकने में सफलता पाई है। यूपी 100 सेवा जल्द ही प्रदेश के बाकी जनपदों में भी शुरु की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा ट्वीट करके भी यूपी 100 की प्रशंसा की की गयी है और टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।