लखनऊ: आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं की रोजगार प्राप्ति क्षमता में वृद्धि के लिये लखनऊ, गोरखपुर, आगरा तथा कन्नौज में एचपी इण्डिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। इस योजना से प्रदेश के 5 हजार से अधिक छात्रों को रोजगार प्राप्ति क्षमता से वृद्धि के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त होगा, और आर्थिक रूप से कमजोर, शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों का संबंधित क्षेत्रों में कौशलपूर्ण प्रशिक्षण/परामर्श द्वारा स्वःउद्यमी के रूप में विकास होगा। प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना से क्षेत्रीय विकास होगा, युवाओं में रोजगार प्राप्ति की क्षमता में वृद्धि होगी और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं का सामाजिक-आर्थिक उत्थान भी होगा।
इस प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा बाजार की आवश्यकतानुसार युवाओं के कौशल-विकास के लिये कम्प्यूटर से संबंधित प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण, कम्प्यूटर पर कार्य करने हेतु माइक्रोसाॅट-आफिस साॅटवेयर का प्रशिक्षण, लेखा साॅटवेयर (टैली) पर प्रशिक्षण, ई-लर्निंग इत्यादि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त इस प्रकार के टेक्नोलाॅजी केन्द्र शीघ्र ही अन्य क्षेत्रों में भी संचालित किये जायेंगे जो पिछड़े क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्ति के योग्य बनाने में सहायक होंगे।
इस योजना में यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रशिक्षण एवं प्रमाणन हेतु अपना पंजीयन कराने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रति छात्रों के मध्य जागरूकता उत्पन्न करने हेतु प्रचार-प्रसार, उन्हें प्रशिक्षण तिथियों से अवगत कराने, आॅनलाॅइन परीक्षा की तिथि सूचित करने एवं प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणन एवं अंतिम परिणाम की घोषणा आदि के कार्य यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन द्वारा कराये जायेंगे।
5 comments