लखनऊ: लखनऊ स्थित चक गंजरिया फार्म में मेडिसिटी के अन्तर्गत 100 एकड़ भूमि पर उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान स्थापित किए जाने हेतु 85451.45 लाख रुपये की लागत को अनुमोदित कर दिया गया है।
संस्थान का निर्माण कार्य राज्य सरकार की सिग्नेचर बिल्डिंग व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम से प्रस्तावित संस्थान का निर्माण कराया जाना है। वास्तुविदीय प्रस्तावों में से मेसर्स आर्काेम के प्रस्ताव को सर्वाधिक उपयुक्त पाते हुए कैंसर संस्थान हेतु वास्तुविद के रूप में नामित किया गया है। थर्ड पार्टी के रूप में मेसर्स मुकेश एण्ड एसोसिएट, डिवीजन-2, 2/6 रंगनाथर एवेन्यु, पेरूमा मलाई मेन रोड, नारासोथीपट्टी, सलीम (तमिलनाडु) को चयनित किया गया है।
इस संस्थान की स्थापना से कैंसर जैसे गम्भीर रोग से ग्रसित/पीडि़त प्रदेश के रोगियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हांेगी तथा सभी प्रकार के कैंसर का पूर्ण एवं अत्याधुनिक उपचार एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा।
4 comments