हरिद्वार: उत्तराखंड नवरात्रों के नौ दिन मां दुर्गा का सातवां स्वरूप मां काली की पूजा के लिए आज मन्दिरों में देश और विदेशी श्रद्धलुओं का तांता लगा। नवरात्रों में तीर्थनगरी के मन्दिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
सप्तमी के दिन ऋषिकेश स्थित प्राचीन मां भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना का विशेष लाभ प्राप्त होता है। ऋषिकेश टिहरी राजमार्ग पर मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां काली का प्राचीन मन्दिर है। काल को जितने वाली मां काली सभी देवियों की केन्द्रीय सत्ता है। मान्यता है कि मां भद्रकाली मन्दिर में मांगी गई कोई भी मन्नत पूरी होती है।
विशेषतौर पर आज के दिन मन्दिर में पूजा अर्चना का लाभ कई गुना प्राप्त होता है। मंत्रजाप से सुबह से ही देश-विदेश से श्रद्धलु मन्दिर को गुंजायमान कर देते है। क्षेत्र में किसी भी शुभ काम से पहले मां भद्रकाली के लिए विशेष प्रसाद रोट की परंपरा है।
5 comments