देहरादून: माँ डाट काली मंदिर का छह दिवसीय वार्षिकोत्सव 15 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। जिसमें प्रथम दिन भैरव पूजा, द्वितीय दिन शिव पूजा का आयोजन किया गया था। वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन 2 बजे से 4 बजे तक पूजा की गयी जो पंडित शैलेन्द्र थपलियाल, अनूप मंमगई व प्रवीन जुयाल द्वारा संपन कराई गयी। इसके बाद सांय 4 बजे से भव्य सुन्दरकांड का आयोजन किया गया। सुन्दरकांड का गुणगान अंन्जूल शर्मा उज्जैन वाले द्वारा किया गया। उन्होंने सुन्दरकांड की महिमा के बारे में श्रद्धालुओं को बताया जिसे सुनकर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालू काफी आनंदीत हुए।
वार्षिकोत्सव में देश-विदेश से भी श्रद्धालु आ रहे हैं जो भगवान की महिला को सुनकर काफी आनंदित हो रहे हैं। वार्षिकोत्सव के संदर्भ में और जानकारी देने के लिए बुधवार को महंत श्री रमन प्रसाद गोस्वामी जी की अध्यक्षता में 12ः30 बजे शिवा जी धर्मशाला सहारनपुर रोड़ देहरादून में एक प्रैसवार्ता का भी आयोजन किया गया है।
वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन सुन्दरकांड की महिमा को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही जिसमें मुख्य रूप से दिनेश अग्रवाल (टिटू भाई), प्रदेश शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, नरसिंह दास, हरीश मारवा, पंडित अनूप मंमगई, पंडित शैलेन्द्र थपलियाल, रामपद जना, धर्म सोनकर, सन्नी, रोहित बेदी, शिवम गोयल, प्रभात जुयाल, सुनील चौहान, विनीत नागपाल, पवन सैनी, विशाल सूरी, धर्म सोनकर सहित डाट मंदिर सेवा दल के लोग मौजूद थे।