लखनऊ: विभागों की एनओसी के बिना शहर के होटल या लाज में अब कस्टमर बुकिंग नहीं होगी यानी यात्री नहीं रुक सकेंगे। अवैध ढंग से सुरक्षा मानकों को पूरा किए बिना चल रहे शहर के होटलों को प्रशासन ने दो टूक कह दिया है कि बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए किए होटल को नहीं चलाया जा सकता है। होटल मालिकों की व्यावहारिक दिक्कतों का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने होटल संचालकों को 15 दिन का समय दिया है। इस दौरान उन्हें फायर, विद्युत, एलडीए, नगर निगम और पर्यटन से अनापत्ति लेनी होगी। इसके बाद ही उन्हें होटलों में यात्रियों व सैलानियों को ठहराने की इजाजत मिलेगा।
चारबाग में दो होटलों में हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन आम लोगों के जीवन के साथ किसी भी तरह से लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। बुधवार को प्रशासन ने सुरक्षा मानकों को ताख पर रखने वाले चार होटलों को सीज किया था। इसके बाद से बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए चल रहे होटलों पर कार्रवाई से घबराए होटल मालिकों ने शासन से गुहार लगाई। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन और होटल एसोसिएशन के बीच बैठक हुई। बैठक में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होटल सील किए जाने पर बाहर से आए यात्रियों के ठहरने की दिक्कतों का हवाला दिया।
मानक पूरा करके ही होटल चलाएं: इस पद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने होटलों को अपने मानक पूरा करने और एनओसी आदि के लिए 15 दिन का समय दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह होटल अपने मानक पूरे कर ले और इसके बाद होटल चलाएं। तब तक ऐसे होटलों में यात्री नहीं ठहरेंगे। अगर बिना मानक और एनओसी के कोई होटल संचालित होता मिलेगा तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी और होटल को सीज कर दिया जाएगा। इस दौरान ऐसे होटलों में काम करने वाले कर्मचारी वहां रह सकते हैं। लेकिन कोई कस्टमर बुकिंग नहीं होगी। .
हर वर्ष लेनी होती है विद्युत और फायर की एनओसी: एडीएम पूर्वी जितेन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा मानकों को पूरा किए बिना होटलों नहीं चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि फायर और विद्युत की एनओसी हर वर्ष लेनी है। बिते वर्ष की एनओसी नहीं चलेगी। 15 दिन बाद से फिर कार्रवाई शुरू होगी।
होटलों को जल्द मिलेगी एनओसी: जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान जो भी होटल वाले एनओसी के लिए विभागों में आवेदन करेंगे उनका काम सबसे पहले किया जाएगा। मौखिक रूप एनओसी प्रदान करने वाले सभी विभागों से कहा गया है कि वह होटल की एनओसी के आवेदन पर सबसे पहले जांच पड़ताल करेंगे। शुक्रवार को ऐसे विभागों की बैठक बुलाई गई है।.