लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सुल्तानपुर, चित्रकूट, सिंद्धार्थनगर, वाराणसी, सीतापुर, कानपुर नगर, फैजाबाद, गाजियाबाद, कौशाम्बी, बलिया, जालौन, बस्ती, औरैया, हाथरस, मैनपुरी, चन्दौली, मुरादाबाद, बरेली, सोनभद्र, आगरा, फतेहपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, लखीमपुर, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, एटा, झांसी, बहराइच एवं हरदोई जिलों में जून माह के प्रथम बुधवार 03 जून को महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है।
आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती अनीता वर्मा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में जनपदों में आयोग के पदाधिकारी उपस्थित महिलाओं द्वारा दिए गए नवीन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के साथ-साथ विगत तीन माह में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा भी करेंगी और तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस जनसुनवाई में जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ जनपदीय पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहेंगे।