देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन के निर्देशों के अनुपालन में आज भी अवैध खनन के विरूद्व विशेष अभियान चलाया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह ने कहा कि आज जनपद में हो रहे अवैध खनन के विरूद्व विशेष अभियान चलाने के लिए जनपद देहरादून के सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। तहसील विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत 1 ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते पाया गया जिस पर 50 हजार की धनराशि आरोपित की गयी। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 2 ट्रैक्टर ट्राली व 1 ट्रक अवैध खनन करते पाया गया जिस पर 2 लाख रू0 की धरनाशि आरोपित की गयी तथा तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 1 पिकअप अवैध खनन करते पाया गया जिस पर 25 हजार की धनराशि आरोपित की गयी। अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद मे आज अवैध खनन के विरूद्व जो विशेष अभियान चलाया गया उसमें कुल 5 वाहन अवैध खनन/परिवहन करते हुए पकडे गये जिस पर 2 लाख 75 हजार रू0 की धनराशि आरोपित की गई है तथा अवैध खनन के प्रकरणों संलिप्त व्यक्तियों/वाहनों पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।