26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मेरठ में महामण्डलेश्वर राजेन्द्र स्वरूप उर्फ बब्लू के अपहरण/हत्या की घटना का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश

मेरठ: मेरठ पुलिस के सहयोग से थाना नौचन्दी जनपद मेरठ क्षेत्र से महामण्डलेश्वर राजेन्द्र स्वरूप उर्फ बब्लू के अपहरण/हत्या की घटना का अनावरण करते हुए सभी 07 अभियुक्तगण को गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफतार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1-धीरज पुत्र विजयपाल नि0 म0न0 802 गली न0-11 फूलबाग कलौना जनपद मेरठ ।
2-दर्शन सिंह पुत्र ओमकार सिंह नि0 ग्राम साधारणपुर थाना इंचैली मेरठ ।
3-वीशू अग्रवाल पुत्र राजेश अग्रवाल नि0 स्पोर्टस कालौनी, मंगलपाण्डेय नगर थाना मेडीकल मेरठ ।
4-संजय पुत्र नथ्थू नि0 साधारणपुर थाना इंचैली जनपद मेरठ ।
5-प्रवेन्द्र उर्फ राणा पुत्र गजेसिंह नि0 पिपलेहडा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ।
6-राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 ग्राम ऐचीखुर्द थाना परीक्षतगढ मेरठ ।
7-राहुल सिंह पुत्र भीम सिंह नि0 ग्राम नानपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1- 01 पिस्टल 32 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर(घटना में प्रयुक्त)
2- 03 तमंचे 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- 02 मोबाईल फोन
4- आल्टो कार न0 यूपी-15 ए0वी0-4892
5- महेन्द्रा पिकप न0 यू0पी0-15 सीटी- 3179

दिनांक 03.05.2016 को जनपद-मेरठ के थाना-नौचन्दी क्षेत्र में अपराधियों द्वारा महामण्डलेश्वर राजेन्द्र स्वरूप उर्फ बब्लू के अपहरण/हत्या की घटना कारित की गयी थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। इस परिप्रेक्ष्य में उच्चाधिकारियों द्वारा कानून-व्यवस्था की तनावपूर्ण स्थिति को दृृष्टिगत रखते हुए एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश से इस घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफतारी में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी थी। इस सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा श्री शैलेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्री अनित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में े निरीक्षक श्री धमेन्द्र यादव, एस0टी0एफ0 मेरठ के नेतृत्व में टीम टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए जनपदीय पुलिस से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 03.05.2016 को महामण्डलेश्वर राजेन्द्र स्वरूप उर्फ बब्लू का अपहरण कर हत्या करने में संलिप्त सभी 07 अभियुक्त आल्टो कार न0 यूपी-15एवी-489़2 व महेन्द्रा पिकप न0 यूपी-15 सीटी- 3179 से थाना-नौचन्दी क्षेत्र में एल ब्लाॅक की तरफ से पीवीएस माॅल होते हुए तेजगढी चैपले की तरफ जायेगें। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम जनपद-मेरठ की क्राईम ब्रांच व थाना नौचन्दी पुलिस को साथ लेकर निर्धारित स्थान पर पहुॅच गयी तथा क्षेत्र की घेराबन्दी की गयी। समय लगभग 04ः00 बजे सायं अल्टो कार व महेन्द्रा पिकप एल ब्लाॅक की तरफ से आती दिखाई दी, जिन्हें संयुक्त टीम द्वारा घेरकर रोका गया तथा आवश्यक बल प्रयोग कर गाडियों में सवार उपरेाक्त 07 अभियुक्तों को पीएनबी बैंक के सामने गिरफतार कर लिया गया, जिनसे उपरेाक्त बरामदगी हुई।
गिरफतार अभियुक्तगगण ने पूछताछ पर बताया कि धीरज निवासी फूलबाग कलौनी, मेरठ वर्ष-2010 में बी0ए0 करने के बाद खाली धूम रहा था। महामण्डलेश्वर से धीरज की पुरानी जान-पहचान थी तथा घर आना-जाना था। धीरज को यह जानकारी थी कि महामण्डलेश्वर तंत्र-मंत्र का काम करके लोगों से काफी पैसे कमा लेता है तथा उसके घर में भारी नगद धनराशि उपलब्ध है। धीरज की दोस्ती वीशू अग्रवाल व दर्शन से भी थी । करीब 20 दिन पहले जब धीरज, वीशू व दर्शन चैधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के सामने चाय की दुकान पर बैठे हुए थे, तभी दर्शन ने कहा कि आजकल पैसों की बहुत तंगी चल रही है, कोई काम बताओ, जिससे मोटी रकम हाथ लगे। इस पर धीरज व वीशू ने कहा कि उनके मौहल्ले में महामण्डलेश्वर राजेन्द्र स्वरूप है, जिसके पास बहुत पैसा है। इसका अपहरण करके पैसा मांगे तो मोटी रकम हाथ लगेगी। वहीं पर तीनों ने उसके अपहरण की योजना बनाई । इसके बाद गाडी व लडकों का इंतजाम दर्शन ने किया तथा घटना से करीब एक हफ्ते पहले धीरज व वीशू ने दर्शन को महामण्डलेश्वर राजेन्द्र स्वरूप के घर के पास ले जाकर उसे दिखाकर पहचान करायी। घटना के दिन धीरज व वीशू महामण्डलेश्वर के घर के सामने सडक पर खडे होकर उसके बाहर आने का इन्तजार करने लगे। थोडी दूरी पर धीरज अपने साथी संजय व राणा के साथ आल्टो कार में बैठे थे तथा संजय का ड्राईवर राहुल उसकी महेन्द्रा पिकप गाडी को लेकर सीताराम हास्टल के पास खडा था । जैसे ही समय करीब 09ः30 बजे रात्रि में महामण्डलेश्वर घर के बाहर सडक पर दुर्गा प्रोविजन स्टोर पर आये, तभी धीरज ने दर्शन को फोन करके बताया कि महामण्डलेश्वर आ गया है। इस पर दर्शन, संजय व राणा के साथ आल्टो कार से दुर्गा प्रोविजन स्टोर के पास आ गया। गाडी से दर्शन व संजय अपने हाथ में असलहा लेकर उतरे और महामण्डलेश्वर को खीचकर यह कहते हुए कि वे एस0टी0एफ0 से हैं, गाडी में डालकर ले गये । गाडी में डालते समय संजय का मोबाईल फोन मौके पर ही गिर गया, जिसे धीरज ने नाले में फेंकना बताकर अपने पास ही रख लिया था। इसके बाद दर्शन ने फोन करके धीरज को बताया कि संजय का मोबाईल वहीं मौके पर गिर गया है तो धीरज ने कहा कि मोबाईल उसके पास है, जिसे धीरज व वीशू ने जेल चुंगी पर जाकर पिकप के ड्राईवर राहुल को दे दिया। तय योजना के अनुसार दर्शन, संजय व राणा तथा ड्राईवर राहुल महामण्डलेश्वर को लेकर संजय के मामा के टयूवैल ऐंचीखुर्द के जंगल में पहुॅचे, जहां संजय के मामा का लडका राहुल मिला जो कि शराब की बोतल व खाना लेकर आया था। सभी लोग टयूवैल पर बैठकर शराब पीने लगे। महामण्डलेश्वर ने उनसे पूछा कि वे कहां की पुलिस है तो अभियुक्तों ने बताया कि न तो वे पुलिस वाले है और न ही किसी पार्टी से हैं। वे उसे अपहरण करके लाये हैं और जन्दी से 50 लाख रूपये मंगाओ नहीं तो उसे मार देगें । इस पर महामण्डलेश्वर राजेन्द्र रूवरूप ने कहा कि उसके पास घर पर डेढ लाख रूपये रखे है, जिन्हें वह मंगवा सकता है। इसके अलावा वह कुछ भी नहीं दे सकता। इसके बाद महामण्डलेश्वर राजेन्द्र स्वरूप ने शोर मचाते हुए अभियुक्तों से हाथपाई शुरू कर दी। पाॅचों अभियुक्तों ने महामण्डलेश्वर को मारपीट कर कब्जे में करने का काफी प्रयास किया लेकिन महामण्डलेश्वर कब्जे में नही आया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा, जिससेे अभियुक्तो को लगा कि अभी शोर सुनकर पूरा गाॅव इकट्ठा हो जायेगा। तब पाॅचों अभियुक्तों ने एक साथ राजेन्द्र रूवरूप को दबोच कर पिकप गाडी में डाला और नंगला गोसाई के जंगल में ईख के खेत में ले जाकर महामण्डलेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी।
गिरफतार अभियुक्तगण को थाना-नौचन्दी, जनपद-मेरठ में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-197 से 200/16तक धारा- 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More