देहरादून: स्कूली पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी शामिल की जाएगी। देहरादून में एक मुख्य मार्ग का
नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाएगा। एक स्थानीय वैडिंग पाइन्ट में महाराजा अग्रसेन महासभा द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भारतीय समाज को आगे बढ़ाने में अग्रसेन समाज की बड़ी भूमिका रही है। समाज में दान देने की परम्परा वैश्य समाज द्वारा ही विकसित की गई हैं। दान देना भी एक संस्कार होता है। दान देने वालों में धर्म, समाज व राष्ट्रीयता के प्रति भी सम्मान होता है। एक-दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांटने से ही समाज बनता है। जो लोग मुख्यधारा से पीछे छूट जाते हैं, उन्हें सहारा देना हमारा मकसद होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बाढ़/आपदा प्रभावित क्षेत्र में धर्मशाला खोलने के समाज के प्रस्ताव की सराहना की। इस अवसर पर राजीव जैन, विकास गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, कृष्ण अग्रवाल, अभिमन्यु गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
4 comments