देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निरंजनपुर में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हाॅस्पीटल एवं एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार के प्रयासों के बावजूद भी आबादी का एक हिस्सा अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य सुविधाओं से वंचित है। सामुदायिक सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें महाराजा अग्रसेन चेरिटबल ट्रस्ट भी सराहनीय कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रामाणिक जीवनी उपलब्ध करवा दी जाए तो स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। लोगों को सेवाएं देने के लिए काम कर रही सामाजिक संस्थाओं को राज्य सरकार सहयोग करने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, सोहनलाल, धर्मपाल, अतुल सिंघल, विनय गोयल आदि उपस्थित थे।