देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाराणा प्रताप समुदायिक भवन, ननूरखेड़ा, नालापानी में आयोजित महाराणा प्रताप जयन्ती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप इतिहास के ऐसे समय में आए जिस समय समाज में कायरता फैली थी। वे किसी से घृणा नही करते थे। लेकिन उन्हें गुलामी पसंद नही थी। उन्होंने कहा कि विश्व में महाराणा प्रताप वीरता की मिशाल के रूप में आगे आए है। महाराणा प्रताप पूरे देश के नायक हैं। वे हम सभी के गौरव हैं। महाराणा प्रताप हमेशा वीरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका घोड़ा चेतक स्वामीभक्ति के लिए इतिहास में सदैव के लिए अमर हो गया।
इस अवसर पर क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रां में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री श्री रावत ने सम्मानित किया। जिसमें 107 वर्षीय कृपाल सिंह सजवाण को सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों, नरेन्द्र सिंह भण्डारी का आई.ए.एस. में चयन होने एवं वेदिका पुण्डीर को शैक्षणिक क्षेत्र में 97 प्रतिशत अंक हासिल करने सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलो एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी अगले वर्ष से महाराणा प्रताप वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।