देहरादून: महाराणा प्रताप के नाम पर राज्य सरकार एक अवार्ड प्रारम्भ करेगी। देहरादून स्थित आईएसबीटी में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की जाएगी। ननूरखेड़ा में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में महाराणा प्रताप जयंति पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्रीे श्री रावत ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने आजादी के मूल्य से हमें परिचित कराया। उन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया। महाराणा प्रताप पूरे देश के नायक हैं। वे हम सभी के गौरव हैं। हल्दीघाटी हमेशा वीरों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगी। उनका घोड़ा चेतक स्वामीभक्ति के लिए इतिहास में सदैव के लिए अमर हो गया।
क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक हेमेश खर्कवाल, आयोजक संस्था के मोहन सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह पुण्डीर आदि मौजूद थे।
7 comments