देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में आयोजित 16वीं उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते
हुए इन प्रतियोगिता के आयोजन व्यवस्थाओं के लिये धनराशि बढाये जाने, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को इस वर्ष 100 तथा अगले वर्ष 150 रू0 मानदेय दिये जाने को स्वीकृति प्रदान की। उन्होने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के लिये धनराशि 500 से बढाकर 1000, रजत के लिये 400 से 800 तथा कांस्य के लिये 300 से 600 किये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की, यह धनराशि इसी आयोजन के दौरान प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रत्येक स्कूल में खेल मैदान तैयार करने का भी प्रस्ताव भेजने को कहा ताकि स्कूली बच्चो को खेल का बेहतर वातावरण मिल सके। उन्होने कहा कि संस्थागत खेलो के साथ ही ग्रामीण व परम्परागत खेलो को बढावा देने के लिये राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है इससे हमारे ग्रामीण जीवन की धारा बदलने में भी मदद मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि खेलो में आखिरी दम तक प्रयास करने वाला ही सफल होता है यही भावना हमे समाज को आगे बढाने, शिक्षा के स्तर में सुधार लाने लिये करना होगा, उन्होने कहा कि शिक्षा तरक्की का माध्यम है इसमें गुणवत्ता लाने का हम सबको प्रयास करना होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शिक्षको के साथ ही अविभावको को भी बच्चो के विकास में ध्यान देना होगा। शिक्षक जहां बच्चो के भविष्य को संवारने का कार्य करते है वही उन्हे अनुकूल वातावरण अविभावक ही प्रदान कर सकते है। उन्होने कहा कि वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलो में हमारे प्रतियोगी अधिक से अधिक पदक प्राप्त करे इसके लिये वर्ष 2015-16 में ग्रामीण खेलो तथा वर्ष 2016-17 में संस्थागत खेलो का राज्य स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्कूलो में विभिन्न खेलो की प्रतियोगितायें आयोजित की जाय ताकि वे संस्थागत खेलो के अवसर पर अपनी मजबूत दावेदारी दर्ज कर सके इससे प्रदेश में स्पोटर्स बैक की स्थापना में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बालक व बालिकाओं की 800 मीटर दौड में प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को मेडल प्रदान किये। राजकीय इण्टर कालेज छरवा तथा ग्वालदम को पर्यावरण के प्रति सराहनीय कार्यो के लिये तरू श्री पुरूस्कार के रूप में एक एक लाख की धनराशि प्रदान की।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विद्यालयी एथलेटिक्स ब्लाक, तहसील व जनपद स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन के बाद इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 1027 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। उन्होने कहा कि इन आयोजनो के साथ कला उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है।