देहरादून: खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल तथा सचिव खेल शैलेष बगोली द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करते हुए आगामी 16 दिसम्बर को अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया गया।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए मा खेल मंत्री ने कहा कि 2018 में प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के मद्देनजर सरकार ने खेल अवस्थापना का विकास किया है, जिसमें से एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर का उद्घाटन आगामी 16 दिसम्बर को किया जायेगा। उन्होने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर उत्तरप्रदेश की रणजी टीम तथा उत्तराखण्ड की टीमों के बीच एक मैच का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें उत्तरप्रदेश से अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी सुरेश रैना, प्रवीण कुमार तथा पीयुष चावला जैसे खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेगें, साथ ही बी.सी.सी आई प्रशासक राजीव शुक्ला तथा बाॅलीवुड गायक/अभिनेता अभिजीत सांवत भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर अपर सचिव खेल प्रशांत आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उप निदेशक डाॅ डी.पी भट्ट एवं अजय कुमार अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।